आधी रात को जब फोन बजा

पति (पत्नी से) - कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूँ।

पत्नी (फोन उठा कर) - मेरे पति घर पर ही हैं, कह कर फोन काट दिया।

पति (चिढ़ते हुए) - मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मैं घर पर नहीं हूँ।

पत्नी (तिलमिलाते हुए) शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं की तुम्हारा ही फोन हो !

Comments