हवाई जहाज़ का बाथरूम

दो दोस्त पहली बार हवाई जहाज़ में बैठे थे।

कुछ देर बाद एक दोस्त बाथरूम गया।

वहाँ जाकर उसने देखा — सामने 7 बटन (स्विच) लगे हैं।

उसने जिज्ञासा में एक-एक करके दबाना शुरू किया —

1. पहला स्विच दबाते ही उसके सारे कपड़े अपने आप उतर गए।
2. दूसरा स्विच दबाते ही उसके शरीर पर साबुन लग गया।
3. तीसरा दबाते ही पानी गिरने लगा।
4. चौथा दबाते ही उसका शरीर पोंछ दिया गया।
5. पाँचवाँ दबाते ही उस पर परफ्यूम छिड़का गया।
6. छठा दबाते ही उसके कपड़े फिर से पहनाए गए।
7. सातवाँ दबाते ही एक लात मारी गई और उसे बाथरूम से बाहर फेंक दिया गया!

वो बाहर आकर बोला —
“दोस्त, बाथरूम में तो ग़ज़ब का मज़ा है, तू भी जा, लेकिन सिर्फ़ 1 और 7 वाला बटन दबाना”

Comments