सिपाहियों की हिम्मत

फौज के सिपाहियों की हिम्मत की परीक्षा ले रहे थे उनके कमांडर।

उन्होंने एक सिपाही को दूर खड़ा करके उसके सिर पर नींबू रखा और बंदूक से उस नींबू पर गोली चलाई।

सिपाही ज़रा भी नहीं हिला।

गोली नींबू को फोड़ गई और उसका रस सिपाही की शर्ट पर गिर गया।

कमांडर ने कहा, "शाबाश! ये 50 रुपये ले लो — साबुन ख़रीदकर अपनी शर्ट धो लेना।"

सिपाही बोला, "सर, 50 रुपये और दीजिए... पैंट भी धोनी पड़ेगी!"

Comments