पंजाब में कर्फ्यू

पंजाब में व्हाट्सएप पर यह मैसेज फैल गया कि –

“कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां फुल कर लो।”

सारे पंजाबी लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर लाइन में लग गए।

तभी एक बूढ़ा आदमी चिल्लाया – "अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो गाड़ियां क्या अपने बेडरूम में चलाओगे?"

फिर क्या होना था… पंप छोड़कर सब शराब के ठेके की लाइन में लग गए।

बोलो तारा रारा!

Comments