सास के लिए दामादों का प्यार

एक सास ने अपने तीनों दामादों का प्यार परखने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।

पहले दामाद ने तुरंत जाकर सास को बचा लिया। सास बहुत खुश हुई और उसे मारुति कार गिफ्ट में दे दी।

अगले दिन सास ने फिर छलांग लगाई - इस बार दूसरे दामाद ने बचाया। सास फिर खुश हुई और उसे बुलेट बाइक गिफ्ट में दी।

तीसरे दिन सास ने फिर छलांग लगाई - लेकिन तीसरे दामाद ने सोचा, “अब तो सिर्फ़ साइकिल ही बची है... धत्त तेरी, डूबने दे!”

वो नहीं गया… सास डूबकर मर गई।

अगले दिन उस दामाद को मर्सिडीज़ मिली।

ससुर ने दी!

Comments