सास ने दामाद से पूछा

सास ने फोन पर दामाद से पूछा: आज दोपहर में क्या खाया?

दामाद: चावल, दाल और भिंडी फ्राई....

(अचानक पत्नी की बड़ी-बड़ी आँखें देखकर)

सोचा था यही खाऊँगा… लेकिन आपकी बेटी ने नहीं मानी, इसलिए चिकन बिरयानी, फिश कबीराज़ी, फिश फिंगर, चटनी, पापड़, रसगुल्ला और आखिर में आइसक्रीम ही खा लिया।

Comments