दिन बहुत खराब जा रहा है

पप्पू: पता नहीं साला सुबह उठकर किसका मुँह देखा! दिन बहुत खराब जा रहा है।

दोस्त: क्यों, क्या हुआ?

पप्पू: सुबह दरवाज़ा खोला - कुंडी हाथ में आ गई। नल खोला - पूरा टैप हाथ में आ गया। ऑफिस जाने लगा - ब्रीफ़केस का हैंडल हाथ में आ गया।

अब चार घंटे से डर के मारे पेशाब भी नहीं कर पा रहा हूँ...

Comments