सरदार जी का टिप

एक सरदार होटल में गया और खाने का ऑर्डर किया।

खाने के बाद बिल भरकर वह अचानक वेटर से कहने लगा – ककड़ी के दो टुकड़े रोज़ आंखों में लगाया करो, रात को मेथी को पानी में भिगोकर सुबह छानकर पिया करो।

वेटर हैरान होकर पूछता है, साहब, यह सब आप मुझे क्यों बता रहे हैं?

सरदार मुस्कुराते हुए बोला – मुझे किसी ने कहा था कि पेमेंट देने के बाद वेटर को कुछ न कुछ टिप जरूर देना!

Comments