Skip to main content
एक मंत्री की गाड़ी के नीचे एक कुत्ता दबकर मर गया…
मंत्री ने ड्राइवर से कहा: जाओ, इसके मालिक को बता दो।
ड्राइवर पास के गाँव गया।
जब वह लौटा, तो उसके हाथ में मिठाई का बॉक्स और गले में पैसे और फूलों की माला थी।
मंत्री (हैरान होकर): ये सब क्या है?
ड्राइवर: साहब, गाँव वाले मेरी पूरी बात सुनने से पहले ही मुझे माला पहनाने और मिठाई खिलाने लगे।
मंत्री: पर क्यों??
ड्राइवर: मैंने बस इतना ही कहा कि… मैं मंत्री साहब का ड्राइवर हूँ, मैंने कुत्ते को मार दिया।
Comments
Post a Comment