मूली के खेत में कीड़े

कार्तिक बाबू का मूली का खेत कीड़ों ने बर्बाद कर दिया।

वो गए कृषि विशेषज्ञ के पास।

कार्तिक बाबू: सर, मेरे मूली के खेत को तो कीड़ों ने खा कर खत्म कर दिया, अब क्या करूं?

कृषि विशेषज्ञ: आप एक काम कीजिए, पूरे खेत में नमक छिड़क दीजिए।

कार्तिक बाबू: अरे सर जी, क्या बोलते हैं आप? नमक के बिना ही खा कर खत्म कर दिया, अब नमक डाल दूं तो और मज़े से खाएंगे!

Comments