सिर्फ यही आपका है

सुशीला अपने अंतिम समय में बिस्तर पर थी।

मोहन बाबू: अरी ओ सुशीला...!!!
जाने से पहले एक बात तो बताती जा – अपने 5 बेटों में से 4 तो लम्बे और गोरे हैं,
पर ये छोटा वाला काला और ठिगना है। सच-सच बता – ये किसका है...?

सुशीला: आखिरी समय में आपसे झूठ नहीं बोलूँगी ! सिर्फ यही आपका है..!!

ये सुनकर सुशीला की जगह मोहन बाबू ही चल बसे।

Comments