ज़रा मुस्कुरा कर बात करो

स्टेशन पर एक सज्जन अपनी पत्नी को रिसीव करके प्लेटफ़ॉर्म पर टहल रहे थे।

पति बहुत गंभीर थे!!

पत्नी ने पूछा – "इतने दिनों बाद मुलाक़ात हुई है, ज़रा मुस्कुरा कर बात करो! देख नहीं रहे, बगल वाला कपल कितना एन्जॉय कर रहा है? उनसे सीखो!"

पति गंभीर होकर बोला – "मैं तो रिसीव करने आया हूँ… और वो अपनी बीवी को छोड़ने आया है।"

Comments