छात्र ने स्कूल में ही पोटी कर दी

एक बार एक छात्र ने स्कूल में ही पोटी कर दी।

शिक्षक ने उसे 50 रुपये का जुर्माने का एक पर्चा पकड़ा दिया।

छात्र: "ये क्या है?"

शिक्षक: "तूने पोटी की उसके 40 रुपये, और पेशाब किया उसके 10 रुपये देने होंगे।"

छात्र ने जेब से 55 रुपये निकालकर शिक्षक को थमा दिए।

शिक्षक: "5 रुपये ज़्यादा क्यों?"

छात्र: "गुरुजी, मैं शिक्षा स्थल पर बैठा हूँ, झूठ नहीं बोलूँगा… असल में पोटी और पेशाब के साथ साथ एक पाद भी मार दिया था, उसके 5 रुपये।"

Comments