Skip to main content
पति-पत्नी में ज़बरदस्त बहस
पति-पत्नी में ज़बरदस्त बहस हो रही थी। किसी भी विषय पर वे सहमत नहीं हो पा रहे थे।
एक समय पत्नी ने कहा:
अच्छा, क्या हम किसी भी विषय पर सहमत हो सकते हैं?
पति ने उत्तर दिया:
बिलकुल हो सकते हैं। मान लो कि एक तूफानी रात में हम दोनों किसी राजमहल में आश्रय लेते हैं। वहां एक कमरे में राजकुमारी सो रही है और दूसरे कमरे में राजा। तुम किसके साथ सोओगी?
पत्नी ने कहा:
बिलकुल, राजकुमारी के साथ।
पति ने कहा:
मैं भी।
Comments
Post a Comment