Skip to main content
एक चेयरमैन मंच पर देशभक्ति का भाषण दे रहे थे। वह देशी उत्पादों की बात कर रहे थे और बोले -
"देखो, मैं कभी विदेशी चीज़ें इस्तेमाल नहीं करता… मेरी यह पंजाबी, यह लुंगी, यहाँ तक कि यह अंडरपैंट भी देशी है।" इतना कहकर उन्होंने लुंगी उठाकर दिखा दी।
घर लौटकर उन्होंने पत्नी से कहा -
"जानती हो, आज मेरा भाषण सुनकर सबने बहुत तालियाँ बजाईं।"
पत्नी ने पूछा,
"क्या भाषण दिया?"
सारी बात सुनकर पत्नी बोली -
"तुमने क्या किया? आज तो तुमने अंडरपैंट पहन ही नहीं रखा था!
Comments
Post a Comment