मेरे पर्स में 1 रुपया है

एक भिखारी सड़क किनारे बोर्ड लगाकर बैठा था।

बोर्ड पर लिखा था -
जिसका बड़ा है, वो 10 रुपये डाले।
जिसका छोटा है, वो 1 रुपया डाले।

अब सोचो, कौन अपनी इज़्ज़त दाँव पर लगाता! सबने बड़े गर्व से 10 रुपये डाले।

इतने में मेरा दोस्त भी वहाँ पहुँचा...
जैसे ही उसने 10 रुपये निकालने को हाथ बढ़ाया...
भाभी झट से बोलीं -
रहने दो, मेरे पर्स में 1 रुपया है!

Comments