शून्य की खोज

गणित से परेशान एक छात्र शिक्षक से बोला:

अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी, और अगर आर्यभट्ट का जन्म कलियुग में हुआ था,

तो फिर त्रेता युग में रावण के 10 सिर और द्वापर युग में धृतराष्ट्र के 100 पुत्रों की गिनती किसने की थी?

शिक्षक आज भी छुट्टी लेकर उस सवाल का जवाब ढूँढ रहे हैं!

Comments