Skip to main content
बब्लू के पास सिर्फ़ एक ही अच्छा कुर्ता था। जब भी वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाता, वही पहनकर जाता।
एक दिन बब्लू की सास ने कहा –
“बेटा बब्लू, तुम्हारे पास और कोई कुर्ता नहीं है?”
बब्लू – “क्यों माँ?”
सास – “नहीं, तुम जब भी हमारे घर आते हो, यही वाला कुर्ता पहनकर आते हो।”
बब्लू – “आप भी तो, आपके चार-चार बेटियाँ होते हुए हर बार वही एक को मेरे साथ भेज देती हैं। तब मैं आपसे कुछ कहता हूँ क्या?”
Comments
Post a Comment