बब्लू की सासू माँ

बब्लू के पास सिर्फ़ एक ही अच्छा कुर्ता था। जब भी वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाता, वही पहनकर जाता।

एक दिन बब्लू की सास ने कहा –
“बेटा बब्लू, तुम्हारे पास और कोई कुर्ता नहीं है?”

बब्लू – “क्यों माँ?”

सास – “नहीं, तुम जब भी हमारे घर आते हो, यही वाला कुर्ता पहनकर आते हो।”

बब्लू – “आप भी तो, आपके चार-चार बेटियाँ होते हुए हर बार वही एक को मेरे साथ भेज देती हैं। तब मैं आपसे कुछ कहता हूँ क्या?”

Comments