Skip to main content
कल मेरे घर चार दोस्त आए थे।
मैंने अपनी पत्नी से कहा, "चाय बना दो।"
पत्नी मुझे रसोई में बुलाकर बोली, "चीनी तो खत्म हो गई है, अब चाय बनाऊं कैसे?"
मैंने कहा, "तुम बस चाय बना दो, बाकी मैं संभाल लूंगा!"
पत्नी ने बिना चीनी की चाय बना दी।
फिर मैंने दोस्तों से कहा, "आज हम एक मजेदार खेल खेलेंगे!"
"इन कपों में से एक कप में चीनी नहीं है। हर कोई एक-एक कप ले ले। जिसकी चाय में चीनी नहीं होगी, वही अगले रविवार हम सबको किसी बड़े रेस्टोरेंट में खिलाएगा!"
चाय पीने के बाद जब मैंने पूछा, सबने कहा — “हमारी चाय तो बिल्कुल ठीक थी!”
एक दोस्त तो बोला, “भाभी ने क्या मेरे कप में डबल चीनी डाल दी थी क्या?”
Comments
Post a Comment