खाँसी का इलाज

एक दवाई की दुकान का मालिक दुकान में घुसते ही देखता है कि एक आदमी दीवार के सहारे खड़ा है।

मालिक ने अपने असिस्टेंट से पूछा,
वो जो आदमी दीवार के पास खड़ा है, उसे क्या हुआ?

असिस्टेंट बोला,
अरे साहब, वो सुबह खाँसी की दवा लेने आया था। मैं खाँसी की सिरप नहीं ढूँढ पाया, तो मैंने उसे पूरा एक बोतल पखाना होने की दवा दे दी।

मालिक गुस्से में बोला,
बेवकूफ़! खाँसी का इलाज पखाने की दवा से होता है क्या?

असिस्टेंट बोला,
हुज़ूर, होता है! देखिए ना — अब उसे खाँसने में डर लग रहा है!

Comments