वहाँ जाकर क्या होगा

पति–पत्नी कुंभ मेले में गए।

पति गमछा पहनकर संगम में नहाने उतरे। तेज़ धारा में उनका गमछा बह गया।

घबराकर पति ने ज़ोर से पत्नी को आवाज़ दी और पूरा किस्सा बताया।

पत्नी बोली: तुम बस किनारे की रस्सी पकड़कर सीधे 5 नंबर गेट तक चले जाओ, वहाँ से आराम से बाहर निकल आना, कोई दिक़्क़त नहीं होगी।

पति: लेकिन वहाँ जाकर क्या होगा? वहाँ कोई है भी या नहीं?

पत्नी: अरे, वो नागा साधुओं का घाट है!

Comments