पति-पत्नी का प्यार

जबर्दस्त झगड़े के बाद हारकर पप्पू गुस्से में दरवाज़ा पटककर बाहर निकलने लगा।

पत्नी (चिल्लाकर): कहाँ जा रहे हो ?

पप्पू (आगबबूला): मरने जा रहा हूँ !!

पत्नी: साथ में एक थैला भी ले जाओ।

पप्पू: क्यों ??

पत्नी: अगर रास्ते में मरने का प्लान बदल जाए, तो 2 किलो प्याज़, 2 किलो आलू और आधा किलो टमाटर लेते आना!