राजा रानी और कबूतर

एक दिन राजा और रानी ने तय किया कि वे फोन की जगह कबूतरों के ज़रिए एक-दूसरे को चिट्ठियाँ भेजेंगे।

अगले दिन रानी का कबूतर राजा के पास पहुँचा, लेकिन उसके पैर में कोई चिट्ठी नहीं थी।

राजा गुस्से में रानी को फोन करके बोले, “अरे, चिट्ठी कहाँ है?”

रानी हँसकर बोली, “अरे पगले, वो तो मिस्ड कॉल था!”

Comments