दूल्हे की टेंशन

शादी की बात फाइनल हो चुकी थी।

गहरी रात में दूल्हे के मोबाइल पर होने वाली दुल्हन का मैसेज आया -

"सॉरी, मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती, मेरी शादी कहीं और तय हो गई है।"

मैसेज पढ़कर दूल्हे की टेंशन बढ़ गई। समझ नहीं पा रहा था क्या करे, बेचैन होकर इधर-उधर टहलने लगा।

कुछ देर बाद फिर दुल्हन का मैसेज आया - "सॉरी, गलती से आपके पास मैसेज चला गया, प्लीज़ डिलीट कर दीजिए।"

अब दूल्हे की टेंशन सौ गुना बढ़ गई!

Comments