Skip to main content
एक आदमी झूठ बोलने में इतना माहिर था कि पूरे शहर में मशहूर हो गया।
एक दिन वो दूसरा शहर चला गया।
वहाँ एक 80 साल की बूढ़ी औरत घबराती हुई आई और बोली - बेटा, तुम ही दुनिया के सबसे झूठे इंसान हो ना?
आदमी (मुस्कुराते हुए) - अरे लोगों की सुनो मत… मैं तो आपको देखकर दंग हूँ… इस उम्र में ये हुस्न, ये नज़ाकत, ये दिलकशी!
बूढ़ी औरत (शरमाते हुए) - अरे वाह… लोग भी ना, अच्छे-भले सच्चे आदमी को झूठा बोल देते हैं!
Comments
Post a Comment