साहित्य की क्लास

मैडम साहित्य की क्लास में टेस्ट लेते हुए बोलीं:

“ऐसी एक छोटी कहानी लिखो जिसमें रहस्य, रोमांस, राजसी अंदाज़ और धार्मिक माहौल - सब कुछ हो। समय 20 मिनट।”

2 मिनट भी नहीं बीते थे कि एक छात्र हाथ उठाकर बोला, मैडम, मेरा काम हो गया।

मैडम हैरान होकर बोलीं, इतनी जल्दी? जो चार बातें मैंने कही थीं, वो सब हैं ना तुम्हारी कहानी में?

छात्र बोला, जी मैडम।

मैडम ने कहा, तो सुनाओ ज़रा।

छात्र ने पढ़ा —
“हे अल्लाह! राजकुमारी फिर से गर्भवती! किसने किया ये काम?”

Comments